AUD में छात्रों का निलंबन: SFI ने उठाई आवाज़
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (AUD) में तीन छात्र-छात्राओं — नादिया, अनन और हर्ष — को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने एक महिला छात्रा के साथ हुई प्रताड़ना के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।
इस निलंबन के खिलाफ स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की दिल्ली इकाई ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। SFI ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया और कहा कि यह असहमति की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। देखिए NewsClick की रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।