अब महाराष्ट्र मामले मे मंगलवार को फ़ैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र के मसले पर सुप्रीम कोर्ट आज भी अपना फ़ैसला नहीं दे पाया। इसके लिए कल, मंगलवार का दिन मुकर्रर किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज, सोमवार को कहा कि वह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अपना आदेश पारित करेगा।
न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ विश्वास मत कराने पर आदेश पारित कर सकती है।
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस यह मांग कर रहे थे कि विश्वास मत आज कराने का आदेश दिया जाए, जिसका फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विरोध किया।
आपको बता दें कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार रात को ही शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका स्वीकार कर ली थी और सुनवाई के लिए रविवार का दिन तय किया था। ऐसा लगने लगा था कि संभवतय: उसी दिन फ्लोर टेस्ट के बारे में फ़ैसला दे दिया जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोर्ट ने आज, सोमवार, सुबह साढ़े दस बजे का समय तय किया। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी जहां जल्द से जल्द ख़ासतौर पर आज ही आदेश पारित करने की अपील कर रहे थे वहीं
बीजेपी और सरकार इत्यादि की तरफ़ से पेश हुए वकील और समय मांग रहे हैं। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने अपना फ़ैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया।
ताज़ा घटनाक्रम
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले और पार्टी के बयानों से जुड़े ताजा घटनाक्रम इस प्रकार हैं :
सुबह 11:34 : केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए भाजपा के पास एनसीपी के 54 विधायकों का समर्थन है। उसने शीर्ष अदालत से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर जवाब देने के लिए दो-तीन दिन मांगे।
सुबह 11:23 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने एकबार फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।
सुबह 11:15 : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार) के साथ सरकार बनाने के भाजपा के कदम के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
सुबह 10:44: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक ड्रामे और विधायकों के ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की आशंका के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपने विधायक शहर के पांच सितारा रिजॉर्ट से निकाल दो होटल में भेजे।
सुबह 10:24: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी, एनसीपी और कांग्रेस के नेता राज्य में सरकार गठन के लिए अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।
सुबह 9:45: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई।
सुबह 9:40 : शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा जो पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ 25 साल की दोस्ती की कदर नहीं कर सकती वह क्या अजित पवार का साथ देगी।
सुबह 9:09 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब "जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।