Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इतवार की कविता : मिलते रहा करो!

‘इतवार की कविता’ में आज पढ़ते हैं एक ऐसी कविता जो आज इस महामारी के दौर में बेहद मौज़ूं है। हालांकि ये कविता कहती है कि ‘मिलते रहा करो’, जबकि कोरोना नाम की ये बीमारी एक दूसरे को अलग करती है, आइसोलेशन में डालती है, मिलने से रोकती है। मगर फिर भी यह कविता हौसला देती है, एक नई रौशनी। कहती है- एक दूजे के बिना कुछ भी नहीं हम। कवि हैं त्ज़ु फेंग और अनुवाद किया है हूबनाथ ने। कवि अजय सिंह की मार्फ़त ये पढ़ने को मिली।
इतवार की कविता : मिलते रहा करो!
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार

मिलते रहा करो!

 

जब नहीं रहूँगा मैं

तुम्हारी आँखें धारासार बरसेंगी

पर नहीं जान पाऊँगा मैं

बेहतर है रो लें हम अभी

साथ-साथ

 

तुम भेजोगे फूल

नहीं देख पाऊँगा मैं उन्ह़े

बेहतर है भेज दो अभी

 

तुम करोगे स्तुति मेरी

मैं नहीं सुन पाऊँगा

बेहतर है अभी करो मेरी प्रशंसा

 

मेरी ग़लतियों को माफ़ कर दोगे

पर नहीं जान पाऊँगा मैं

बेहतर है अभी माफ़ कर दो उन्हें

 

मुझे याद करोगे मेरे बाद

मैं नहीं महसूस कर पाऊँगा

बेहतर है मुझे अभी याद कर लो

 

तुमने मेरे साथ और वक़्त

गुज़ारने की तमन्ना की है

बेहतर है अभी गुज़ार लो

 

मेरे जाने की ख़बर मिलते ही

चल पड़ोगे घर मेरे

संवेदना जताने के लिए

पर साल भर से हमने बात तक नहीं की

अभी इसी वक़्त देखो मेरी ओर

 

अकेले मैं बोल सकता हूँ

साथ हो तो कर सकते हैं बात

अकेले ख़ुश हो सकता हूँ

तुम्हारे साथ उत्सव मना सकता हूँ

अकेले मुस्कुरा भर सकता हूँ

तुम्हारे साथ खिलखिला सकता हूँ

 

यही ख़ूबसूरती है

इन्सानी रिश्तों की

एक दूजे के बिना

कुछ भी नहीं हम

मिलते रहा करो!

 

- त्ज़ु फेंग

अनुवाद: हूबनाथ

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest