Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: बिलेटिड हैप्पी बर्थडे, सरकार जी

सरकार जी अपनी कोई भी सीख अपने ऊपर लागू नहीं करते हैं। अब सरकार जी लोगों को सीख देते हैं कि स्वदेशी अपनाओ। पर खुद सिर से पैर तक विदेशी पहनते हैं।
modi ji b.day
कार्टून Molitics से साभार

 

हमारे सरकार जी को मेरी ओर से बिलेटेड हैप्पी बर्थडे। इस सप्ताह सरकार जी का जन्मदिन था। बीते हफ्ते बुधवार के दिन, सत्रह सितम्बर को। आप कहेंगे कि यह भी क्या तरीका है, चार दिन बाद जन्मदिन की बधाई दे रहे हो। पर भाई, अभी तो सरकार जी की जन्मदिन पर शुरू हुए कार्यक्रम चल ही रहे हैं। कुछ हफ्ते भर चलेंगे तो कुछ पूरे पखवाड़े या फिर महीने। मैं तो कहता हूँ, पूरे साल चलने चाहियें। मतलब अगले साल सोलह सितंबर तक चलने चाहियें। मेरा जैसा आलसी कभी भी जन्मदिन की शुभकामनायें दे सके। फिर उसके बाद अगले बर्थडे की।

जन्मदिन का मतलब सरकार जी उस दिन पैदा हुए थे। कहते हैं तो मान लेते हैं। वैसे उनकी जो झूठ बोलने की आदत है, उससे यह जन्मतिथि गलत भी हो सकती है। वैसे बताया यह भी जाता है कि कुछ कागजों में कोई और जन्मतिथि रिकॉर्डड है। वैसे सबसे खास बात तो यह है कि सरकार जी बायोलॉजिकल हैं ही नहीं, पिछले कुछ सालों से, जबसे उनकी माता जी की मृत्यु हुईं है, तब से तो नहीं ही हैं। सरकार जी तो नॉन बायोलॉजिकल हैं। तो हम बायोलॉजिकल लोगों की तरह उनकी कोई जन्मतिथि होनी तो नहीं चाहिए पर वे कहते हैं तो मान लेते हैं कि वे सत्रह सितंबर को पिछत्तर साल पहले पैदा हुए थे। 

इस सत्रह सितंबर को सरकार जी पिछत्तर साल के हो गए। अगर सरकार जी अपनी सीख को ही मानें तो अब उनको रिटायर हो, मार्गदर्शक मंडल में शामिल हो जाना चाहिए। पर सीखें दूसरों के लिए होती हैं, अपने लिए नहीं। वह आदमी ही क्या जो अपनी सीख पर खुद ही अमल करे। अब सरकार जी कोई गाँधी जी या लाल बहादुर शास्त्री जी तो हैं नहीं कि पहले खुद पर लागू करें और फिर किसी को सीख दें। तो सरकार जी ने सीख दे दी। और जब यह सीख दी थी तो चौंसठ साल के थे और पिछत्तर साल से ऊपर के नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया था। सोचा भी नहीं था कि इतना लम्बे समय तक सरकार जी बने रहेंगे।

सरकार जी अपनी कोई भी सीख अपने ऊपर लागू नहीं करते हैं। अब सरकार जी लोगों को सीख देते हैं कि स्वदेशी अपनाओ। पर खुद सिर से पैर तक विदेशी पहनते हैं। मेरा कुरता विदेशी, मेरी जैकेट विदेशी, मेरा चश्मा विदेशी, मेरा जूता विदेशी। जहाज विदेशी और कार भी विदेशी। जब आदमी सिर से पैर तक विदेशी से लदा हो तो स्वदेशी की सीख देते कितना भोला लगता है, यह कोई हमारे सरकार जी से सीख सकता है। सरकार जी ने 'पर उपदेश कुसल बहुतेरे' वाली कहावत को जीवन में ढाला है।

सरकार जी ने जनता को स्वच्छता का सन्देश दिया। लोगों को कहा कि स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो। हो सके तो दिन में चार पांच बार कपड़े बदलो। और कपड़े भी महंगे वाले होने चाहिए। हर पब्लिक अपियरेंन्स में नया गेट अप होना चाहिए। सरकार जी ने इसका हमेशा पालन किया। कपड़े बदले और स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहे। सच तो यह है कि सफाई के काम का आलम यह है कि सरकार जी के जन्मदिन वाले दिन ही देश की राजधानी दिल्ली में सीवर की सफाई के लिए उतरे कर्मचारियों में से एक की मृत्यु हो गई और तीन बुरी तरह बीमार पड़ गए। सनद रहे कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन/ क्वार्डिपल इंजन की सरकार है।

हमारे सरकार जी की सबसे बड़ी खासियत है दोस्ती निभाना। उनके दो दोस्त विश्व प्रसिद्ध हैं और उनकी दोस्ती के चर्चे जब मर्जी होते रहते हैं। उनमें से एक भारत में हैं और दूसरे अमेरिका में। भारत वाले मित्र का नाम लेना जरा मुश्किल है। जब मर्जी उसके नाम पर 'रेड एलर्ट' जारी हो जाता है। वैसे उसको जानते सब हैं। तो सरकार जी ने अपने बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट में यू ट्यूब पर उसकी कारिस्तानियों की सारी रीलें हटवा दीं। 

उधर अमेरिका वाले दोस्त भी पूरी दोस्ती निभाने वाला है। उसने पहले ऑपरेशन सिंदूर के सीज़ फायर का श्रेय ले लिया। फिर बढ़ा हुआ टैरिफ़ लगा दिया। अब ट्रंप जी ने हमारे सरकार जी को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे गिफ्ट में H1B वीसा की फीस बढ़ा दी। दस गुना कर दी। सच में दोस्ती हो तो सरकार जी जैसी हो, नहीं तो हो ही नहीं। सरकार जी ने दोस्ती के सामने देश को भी कभी कुछ नहीं समझा। दोस्त चाहे यहाँ का हो या वहाँ का।

चाहे कुछ भी हो हैं तो हमारे सरकार जी ही। हमने इससे पहले भी कई सरकार जी-यों को चुना है, झेला है और हटाया है। पर हाल फिलहाल तो सरकार जी को उनके पिछत्तरवें जन्मदिन की शुभकामनायें। वे ऐसे ही स्वस्थ रहें और ऐसे ही मस्त रहें। और जनता जाये भाड़ में।

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest