राहुल और प्रियंका ने हिमाचल के लोगों से राज्य के भविष्य के लिए मतदान की अपील की

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि वे राज्य के भविष्य को संवारने में योगदान दें।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए। आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।''
हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए
हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए
हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए
आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2022
हिमाचल कांग्रेस का संकल्प
✅ युवाओं को - 5 लाख रोज़गार
✅ महिलाओं को - ₹1500/महीना
✅ वरिष्ठ नागरिकों को - OPS वापसकैबिनेट की पहली बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरियों और OPS पर फैसला होगा।
कांग्रेस का प्रण है - हिमाचल प्रदेश की प्रगति, हर घर में लक्ष्मी, हर वर्ग का सशक्तिकरण।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 11, 2022
राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जय हिंद। जय हिमाचल।"
प्रिय हिमाचल वासियों,
आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जय हिंद।
जय हिमाचल।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 12, 2022
कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके कहा, "मैं हिमाचल के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हर वोट मायने रखता है। "
मैं #HimachalPradesh के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हर वोट मायने रखता है। हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वोट करें, रोजगार के लिए वोट करें और बेहतर हिमाचल प्रदेश और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें।
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) November 12, 2022
उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया, "हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए वोट करें, रोजगार के लिए वोट करें और बेहतर हिमाचल प्रदेश और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें।"
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।