उत्तरी वज़ीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा टार्गेट किलिंग को लेकर पीटीएम का प्रदर्शन

डॉ. वलीउल्लाह दावर की हत्या की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बुधवार 20 जनवरी को भाग लिया। पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) में कबायली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात हमलावरों द्वारा दावर की हत्या कर दी गई थी।
इन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) के नेता और पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली के सदस्य मोहसिन दावर ने किया। इन प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और क्षेत्र के विभिन्न जेलों में बंद सभी राजनीतिक कैदियों को तुरंत रिहा करने की मांग की।
बन्नू मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वलीउल्लाह पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला 16 जनवरी की सुबह में किया था जो उन पर कई राउंड फायरिंग के बाद भागने में सफल रहे। वह केपीके के उत्तरी वजीज़िस्तान के होर्मुज विलेज से थे।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, उत्तरी वज़ीरिस्तान में हो रही टार्गेट किलिंग की संख्या में पिछले कुछ वर्षों से कई गुना वृद्धि हुई है। पिछले साल टार्गेट किलिंग में 50 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इनमें कई कबायली नेता, सरकारी अधिकारी और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे।
हालांकि, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा टार्गेट किलिंग की निरंतर कई घटनाओं के बावजूद हत्यारे शायद ही पकड़े जाते हैं, एक्टिविस्ट को डर है कि इन हमलों को करने के पीछे खुफिया एजेंसियों का हाथ था। पीटीएम नेता मोहसिन दावर का दावा है कि सरकार की सेना पीटीएम के सदस्यों की तलाश करने और इस प्रांत में नागरिकों को परेशान करने के अलावा इमाम बादशाह हाउस को ध्वस्त करने के लिए ज़िम्मेदार थीं। मोहसिन ने ट्वीट किया, "आज के विरोध के साथ हम कहना चाहते हैं कि खतरों और धमकी के बावजूद हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"
"पाकिस्तान के पश्तून लोगों पर "न्यायेतर दंड, जबरन गुमशुदगी और अन्य मानवाधिकारों के उल्लंघन" के खिलाफ उनके अभियान चलाने के बाद भी पीटीएम के कई सदस्य कैद हैं। अली वज़ीर, हनीद पश्तीन, नोरुल्लाह तरीन, शेर मेहसूद, शेर अयूब, बसीर महसूद, ओवैस अब्दाल और कई अन्य प्रमुख चेहरे हैं जो गिरफ्तार हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।