असम में भूकंप के हल्के झटके, राज्य में 9 दिनों में तीसरा भूकंप

गुवाहाटी: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में आज, शुक्रवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले नौ दिनों में राज्य में यह तीसरा भूकंप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11.08 बजे आया और इसका केंद्र तेजपुर के दक्षिण-पूर्व में 58 किलोमीटर दूर मध्य असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंगलोंग में था। भूकंप की गहराई 25 किमी थी।
भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
अधिकारियों ने बताया कि असम में 16 जुलाई को 4.1 और 2.6 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।