Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मिशिगन : दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने घर पर रहने के आदेश का विरोध किया

अमेरिका के मिशिगन में विभिन्न रूढ़िवादी संगठन, जिसमें से एक संगठन ट्रंप के कैबिनेट के एक सदस्य से सम्बद्ध है, ने 'ऑपरेशन ग्रिडलॉक' नामक एक विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों के पास शस्त्र भी थे।
Michigan operation gridlock
मिशिगन स्टेट कैपिटल में प्रदर्शनकारी(फ़ोटो- मैट श्मकर/द स्टेट न्यूज़)

अमेरिका के राज्य मिशिगन में बंदूक लिये प्रदर्शनकारियों ने राजधानी लांसिंग में हॉस्पिटल, सड़कों और संसदीय बिल्डिंग को घेर लिया है। यह प्रदर्शन 15 अप्रैल को शुरू हुआ और अभी तक जारी है। रूढ़िवादी प्रदर्शनकारी डेमोक्रेट स्टेट गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर के घर पे रहने के आदेश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिशिगन जो अमेरिका का कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से है, ने हाल ही में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में घर पे रहने के आदेश जारी किए हैं।

मिशिगन कंज़र्वेटिव गठबंधन, एक दक्षिणपंथी संगठन है जो लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का लगातार विरोध करता रहा है। इस संगठन ने गवर्नर के ख़िलाफ़ 'ऑपेरशन ग्रिडलॉक' नाम का प्रदर्शन किया है जिसके तहत लोगों से लांसिंग आकर सड़क जाम करने की मांग की गई है। प्रदर्शन का नारा है, 'वो (गवर्नर) हमें बिज़नेस से बाहर कर रही हैं, हम लांसिंग जा रहे हैं'।

व्हिटमर ने प्रदर्शनकारियों पर घर में रहने के आदेशों की अवहेलना करने और यहां तक ​​कि आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को बाधित करने के आरोप लगाए हैं।

कई प्रदर्शनकारियों के पास बंदूकें भी देखी गई हैं। कई प्लेकार्ड पर गवर्नर को 'लॉक' करने की बातें भी लिखी गई हैं। कई के पास ऐसे झंडे थे जिन पर ऑल्ट-राइट और नियो-नाज़ी के चिन्ह थे। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के समर्थन वाले चिन्ह भी इस्तेमाल किये।

मिशिगन अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से चौथा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है। यहाँ अब तक 28000 मामले सामने आ चुके हैं। यह राज्य मौतों में भी तीसरे स्थान पर है, यहाँ अब तक 1900 मौतें हो चुकी हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest