Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू में रिलायंस स्टोर खुलने से नाराज़ व्यापारी संगठनों ने किया प्रदर्शन

जम्मू में कई बड़े स्टोर के खुलने से पहले से ही छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं। छोटे व्यापारियों ने अपना कारोबार खड़ा करने के लिए ऋण ले रखे हैं, ऐसे में वे सड़कों पर आ जाएंगे। उनके साथ जुड़े कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी प्रभावित होंगे।
jammu
फ़ोटो साभार: अमर उजाला

जम्मू में डोगरा चौक पर खोले गए रिलायंस स्टोर के ख़िलाफ़ कई व्यापारी संगठन लामबंद हो गए हैं। रविवार को व्यापारी संगठनों ने स्टोर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसके ख़िलाफ़ उन्होंने जम्मू बंद की चेतावनी भी दी है। इससे पहले शनिवार देर शाम को भी व्यापारियों ने अनाज मंडी वेयर हाउस में रैली निकाली और तवी पुल पर 10 मिनट तक जाम भी लगाया। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंटल स्टोर में बीयर की बिक्री के आदेश का भी विरोध किया।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू ने शहर के व्यापारियों संग मिलकर रिलायंस स्टोर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से छोटे व्यापारियों का कारोबार ख़त्म हो जाएगा। वहीं, वेयर हाउस ट्रेडर्स फेडरेशन नेहरू मार्केट के प्रधान दीपक गुप्ता ने कहा कि जम्मू में नए रिलायंस स्टोर खोले जा रहे हैं। लेकिन, इतने बड़े स्टोरों को खोलने से पहले किसी तरह का विज्ञापन नहीं किया गया है। इससे साफ़ है कि सरकार की मिलीभगत से छोटे व्यापारियों को ख़त्म करने के लिए ऐसे बड़े स्टोर खोले जा रहे हैं।

जम्मू में कई बड़े स्टोर के खुलने से पहले से ही छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं। छोटे व्यापारियों ने अपना कारोबार खड़ा करने के लिए ऋण ले रखे हैं, ऐसे में वे सड़कों पर आ जाएंगे। उनके साथ जुड़े कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी प्रभावित होंगे। सरकार स्टार्ट अप की बात कर रही है, लेकिन यह कैसा स्टार्टअप है कि बड़े स्टोरों को लाकर छोटे व्यापारियों को ख़त्म किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को व्यापारियों के साथ शीघ्र बैठक कर उनकी बात सुननी चाहिए। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फ़ारूक़ अब्दुल्ला कश्मीर के सेब को बचाने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं, उसी तरह जम्मू के नेताओं को भी रिलायंस स्टोर के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।

चैंबर प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि पहले से व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में रिलायंस जैसे बड़े स्टोर खुलने से छोटे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो जाएगा। ऐसे व्यापारी ऋण के बोझ तले और दब जाएंगे। सरकार व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना बड़े स्टोर खोल रही है और विरोध से बचने के लिए यह सब चुपचाप तरीक़े से किया जा रहा है। व्यापारी इसका विरोध जारी रखेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest