केरल के मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त दुनिया बनाने के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को नशा मुक्त दुनिया बनाने के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया।
‘इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग’ पर विजयन ने ट्वीट किया, ‘‘याद रखें कि नशा मुक्त दुनिया बनाने की दिशा में हमारी यात्रा में उपचार, रोकथाम और करुणा महत्वपूर्ण हैं।’’
As we observe the #InternationalDayAgainstDrugAbuse and Illicit Trafficking, let's remember that treatment, prevention, and compassion are crucial in our journey towards a drug-free world. Together, let's break the chains of addiction and offer hope to those in need.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) June 26, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर नशे की जंजीरों को तोड़ें और जरूरतमंदों के लिए उम्मीद बनें।’’
केरल ने हाल ही में राज्य में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है।
केरल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की लत के शिकार हुए 21 साल से कम उम्र के युवाओं के बीच कुछ महीने पहले किए गए एक सर्वेक्षण में पता चला था कि उनमें से 40 प्रतिशत की उम्र 18 वर्ष से कम थी।
अधिक भयावह बात यह थी कि इनमें अधिकतर लड़कियां शामिल थीं, जिनका बाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1987 में 26 जून के दिन को हर साल ‘इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।