Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईसाइयों के प्रति नफ़रत भरा भाषण देने के मामले में कर्नाटक के मंत्री के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

एक राजपत्रित अधिकारी की शिकायत पर मुनिरत्ना के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने मंत्री पर लोगों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
Muniratna
बागवानी मंत्री मुनिरात्न फोटो साभार twitter

पुलिस ने ईसाइयों के प्रति नफरत भरा भाषण देने के आरोप में कर्नाटक के मंत्री मुनिरत्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक राजपत्रित अधिकारी की शिकायत पर मुनिरत्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने मंत्री पर लोगों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार में बागवानी मंत्री मुनिरत्ना ने 31 मार्च को एक निजी समाचार चैनल से साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा था, ‘‘ईसाई इस समय भी लोगों का धर्मांतरण कर रहे हैं। झुग्गी-बस्तियों में धर्मांतरण के मामले सबसे ज्यादा हैं। जिन जगहों पर 1,400 लोग हैंवहां 400 लोगों का धर्मांतरण किया गया है। अगर वे (धर्मांतरण के लिएआते हैं तो उन्हें बाहर निकाल दें या थाने में शिकायत करें।’’

राजराजेश्वरीनगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 117 (अपराध करने के लिए उकसानाऔर 153 (विभिन्न समूहों या धर्मों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देनाऔर लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 (चुनाव के सिलसिले में वर्गों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देनाके तहत मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest