झारखंड: विश्वास मत में हेमंत सोरेन सरकार पास, पक्ष में पड़े 48 वोट, बीजेपी का सदन से वॉक आउट

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें नहीं हैं वहां वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है।
सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए यह बात कही।
उन्होंने यह भी दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा झारखंड के विधायकों की ‘खरीद फरोख्त’ की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्षी सदस्यों के भारी शोर गुल के बीच सोरेन ने कहा, ‘‘ जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं वहां वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है.....असम के मुख्यमंत्री ने भी झारखंड के विधायकों की ‘खरीद फरोख्त’ की कोशिश की।’’
इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समीप आ गए और उन्होंने नारेबाजी की।
सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़का कर देश में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले उन्होंने दिन में विधानसभा में कहा था कि विपक्षी भाजपा के विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पेश करने का कदम उठाया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।