Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में डीएसपी रैंक के अधिकारी को किया गिरफ्तार

8 मार्च 2023 के एक पुलिस आदेश के अनुसार अधिकारी को पहले 'पेशेवर कदाचार' सहित विभिन्न आरोपों पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) नौगाम के पद से हटा दिया गया था।
police
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : AP

श्रीनगर: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में पुलिस उप निरीक्षक (DySP) रैंक के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी, शेख आदिल मुश्ताक को पुलिस ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन नौगाम, श्रीनगर में दर्ज मामले की एफआईआर संख्या 149/2023 में गिरफ्तार किया जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 167, 210, 218 और 221 और 77 ए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम शामिल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

8 मार्च 2023 के एक पुलिस आदेश के अनुसार मुश्ताक को पहले 'पेशेवर कदाचार' सहित विभिन्न आरोपों पर नौगाम के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) के पद से हटा दिया गया था।

पुलिस महानिदेशक (DGP) के आदेश में कहा गया है, "पेशेवर कदाचार के कुछ आरोपों के मद्देनजर, आदिल मुश्ताक डीएसपी केपीएस-155772 (एसडीपीओ नौगाम) को अगले आदेश तक विशेष डीजी अपराध, जम्मू-कश्मीर के कार्यालय से जोड़ा जाता है।"

डीएसपी मुश्ताक जम्मू-कश्मीर पुलिस के उन कई पुलिस अधिकारियों में से हैं जिन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है। मुश्ताक #GoGurez जैसे अभियानों में भी सबसे आगे थे जिसका उद्देश्य बांदीपोरा जिले में उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र गुरेज को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देना था।

कैफ़े टू कैफ़े नामक एक अन्य अभियान के दौरान वह कश्मीरी युवाओं से भी जुड़े। श्रीनगर ट्रैफिक पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लाल चौक के बाजार क्षेत्र में "वॉल ऑफ काइंडनेस" या चैरिटी कॉर्नर की स्थापना की। हालांकि, अभियान स्थानीय लोगों को आकर्षित करने में विफल रहा।

अपनी परिवीक्षा (probation) के दौरान मुश्ताक उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर खुर्शीद इकबाल अंद्राबी के वाहन को रोका और उनसे काली फिल्म हटा दी। कुलपति के साथ उनकी तीखी बहस की कुछ लोगों ने सराहना की लेकिन क्षेत्र के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व सहित स्थानीय लोगों ने इसकी निंदा भी की। बाद में शीर्ष प्रशासन ने भी घटना पर खेद जताया.

अंग्रेजी में प्रकाशित इस ख़बर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

J&K Police Arrests DSP Rank Officer on Corruption Charges

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest