जालंधर उपचुनाव: कांग्रेस के गढ़ पर आप का कब्ज़ा, सुशील रिंकू ने 58,691 मतों से बड़ी जीत हासिल की

चंडीगढ़: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप के सुशील रिंकू ने कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी को 58,691 मतों से हराया।
हालांकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पहले ही पार्टी की हार स्वीकार करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके उम्मीदवार सुशील रिंकू को बधाई दी।
वडिंग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम विनम्रतापूर्वक जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा प्रदेश कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को उपचुनाव में की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं सुशील रिंकू और आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई देता हूं।’’
We humbly accept people's mandate! I thank party workers, volunteers, supporters and the entire @INCPunjab leadership, for the hard work & efforts put in by them for the #JalandharByElection. I congratulate Sushil Rinku & AAP party for the victory.
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) May 13, 2023
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रिंकू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को 58,691 मतों से हराया।
जालंधर उपचुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी का लोकसभा में एक सदस्य हो गया। पिछले साल संगरूर में हुए उपचुनाव में हार के बाद लोकसभा में आप का एक भी सदस्य नहीं था।
पंजाब विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण संगरूर संसदीय सीट खाली हो गई थी। राज्यसभा में आप के फिलहाल 10 सदस्य हैं।
आम आदमी पार्टी इस जीत से बेहद उत्साहित है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जालंधर उपचुनाव पर अपनी बात रखी। कांफ्रेंस में कहा गया, “ जालंधर सीट 50 साल से कांग्रेस की थी। कांग्रेस को लगता था कि ये उनकी सीट है तो लोग उन्हें ही वोट देंगे। इनका कोई बड़ा नेता वोट मांगने ही नहीं आया। लेकिन अब ऐसा नहीं है, 2024 में भी हम 13 की 13 लोकसभा सीट जीतेंगे।”
Jalandhar Seats 50 साल से Congress की थी।
Congress को लगता था कि ये उनकी सीट है तो लोग उन्हें ही Vote देंगे।
इनका कोई बड़ा नेता Vote मांगने ही नहीं आया।
लेकिन अब ऐसा नहीं है, 2024 में भी हम 13 की 13 लोकसभा सीट जीतेंगे।
- CM @BhagwantMann #AAPsweepsJalandhar pic.twitter.com/ieImYJdaYk
— AAP (@AamAadmiParty) May 13, 2023
बता दें कि जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था, जिससे यह सीट रिक्त हुयी थी और पार्टी ने वहां से दिवंगत सांसद की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को उम्मीदवार बनाया था ।
केजरीवाल ने कहा, '‘हम काम की राजनीति करते हैं और अपने काम के लिए लोगों से वोट मांगते हैं, और लोगों ने भगवंत मान सरकार के कार्य पर ठप्पा लगा दिया है कि हम आपके साथ हैं..यह एक बड़ा संदेश है।'’
केजरीवाल के साथ मौजूद मान ने कहा कि उपचुनाव के रुझान दर्शाते हैं कि पंजाब में उनकी सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर लोगों ने 'सकारात्मक मुहर' लगा दी है।
उन्होंने कहा, "चुनाव परिणाम ने हमारी जिम्मेदारी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। हम पंजाब के विकास के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।"
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।