जेएनयू हिंसा: छात्रों ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग विश्वविद्यालय के सैड़कों छात्रों ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जेएनयू के छात्रों के साथ प्रदर्शन करने वालों में दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र और नागरिक समाज के लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मांग की कि पुलिस जेएनयू परिसर को छोड़ें।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। जेएनयू परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये थे, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
कल रविवार का पुलिस मुख्यालय का नजारा उसी तरह का था जैसाकि 15 दिंसबर को जामिया हिंसा के बाद था। बड़ी संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहां नारा लग रहा था कि 'आर हो या पार हो आज एफआईआर हो।' इसके अलावा 'दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफ़ा दो' के नारे भी लग रहे थे।
छात्रों के समर्थन में सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात पहुंची। उन्होंने कहाकि वो जेएनयू के घायल छात्रों से मिलकर आई हैं। कैंपस में छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस और प्रशासन की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा, 'यह क्या हो रहा हमारे कैंपस में छात्र सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस मूक दर्शक बनी रही है।'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी आईटीओ पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थान ऐसे हैं जहाँ सरकार ने आसानी से काबू पा लिया है लेकिन कुछ ऐसे संस्थान है जहाँ सरकार काबू नहीं पा रही है। जेएनयू ऐसा ही संस्थान है और सबसे मुखर है इसलिए उसपर अधिक हमले हो रहे हैं।
जेएनयू के घटना पर उन्होंने कहाकि हमारे गृह मंत्री के शब्दावली में क़ानून व्यवस्था जैसा शब्द नहीं है। यह छात्र आज उन्हें यही समझाने के लिए यहाँ आये हैं। उन्होंने पुलिस के रवैये को लेकर भी चिंता जाहिर की। चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा भी वहां पहुंची और छात्रों पर हुए बर्बर हमले की निंदा की।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) एमएस रंधावा ने छात्रों और शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।
इसके बाद छात्रों और शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने चार मांगों के साथ दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा को एक आवेदन सौंपा है। इसमें घायलों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराना और हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग शामिल है।
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी आईटीओ पहुंचे और पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा से बात की और उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया हैकि दोषियों पर करवाई करेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे ने कहा, ‘पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच करेगी और हमारी मांगों पर गौर करेगी।’ लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा की हम जानते हैं कि यह सब बिना पुलिस के मिलीभगत के संभव नहीं है।
पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी चले गए लेकिन उन्होंने कहाकि हमारा संघर्ष सड़कों पर जारी रहेगा और इस तरह के हिंसा से हम डरने वाले नहीं है। छात्र और शिक्षक इसका ज़बाब देंगे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो शहर की तरफ भागता है और किसी सरकार या राजनीतिक दल की मौत आती है तो कैंपस पर हमले करते हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।