इज़रायल का गाज़ा के वीकेंड प्रदर्शन पर हवाई हमले सहित हिंसक कार्रवाई, 30 लोग घायल

रविवार 29 अगस्त को एक बार फिर इजरायली सेना ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर हवाई हमले किए। इसने दावा किया कि फिलिस्तीनियों ने इजरायल में आग लगाने वाले गुब्बारे और विस्फोटक दागे थे और इसके हवाई हमलों ने एक सुरंग के साथ-साथ प्रशिक्षण और हथियार निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले हमास के सैन्य क्षेत्र को निशाना बनाया था।
फिलिस्तीनी समाचार स्रोतों के अनुसार मध्य गाजा में एक स्थान पर पांच मिसाइल हमले हुए इनमें से चार गाजा शहर के दक्षिण में शुहादा सड़क के साथ ही उत्तरी गाजा में बेत हनौन शहर के पास एक खाली कृषि भूमि पर कई हवाई हमले हुए। ये हवाई हमले तब हुए जब गाजा में फिलिस्तीनियों ने 2006 से इजरायल द्वारा लगाए गए भूमि, हवाई और समुद्री नाकाबंदी को हटाने की मांग के लिए सीमा पर इजरायल-विरोधी नाकाबंदी प्रदर्शन जारी रखा। इसके हवाई हमले के परिणामस्वरूप किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
वीकेंड में सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने सीमा पर झंडे लहराते हुए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए और कब्जे के विरोध में नारे लगाए और नाकाबंदी को हटाने के साथ-साथ गाजा में इजरायल को मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए अनुमति देने के लिए दबाव डालने की मांग की। इजरायली क्षेत्र में तैनात सैनिकों ने इस प्रदर्शऩ को कुचलने के लिए फिलिस्तीनियों पर आंसू गैस गोले दागे, स्टन ग्रैनेड और रबर-कोटेज गोलिया दागी। बाद में, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि शनिवार और रविवार को करीब 30 फिलीस्तीनी घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर सांस के जरिए आंसू गैस के अंदर चले जाने के कारण अचेत हो गए और वहीं करीब चार लोग गोलियों के लगने से जख्मी हो गए।
फिलिस्तीनियों ने इस महीने की शुरुआत में वीकेंड प्रदर्शन शुरू किया था और आने वाले हफ्तों में उस समय तक इसे जारी रखने का संकल्प लिया जब तक कि गाजा में फिलिस्तीनियों पर नाकेबंदी और अन्य प्रतिबंधों को हटाने की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। पिछले दो हफ्तों में इजरायली हमलों में कम से कम एक प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।