सरकार ने मज़दूरों के साथ किया धोखा; 26 नवंबर को होगा ऐतिहासिक प्रतिरोध: K N Umesh
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लेबर कोड्स लागू कर मजदूरों के अधिकारों और सुरक्षा को कमजोर कर दिया है। इसे उन्होंने “genocidal attack” करार देते हुए कहा कि ट्रेड यूनियनें 26 नवंबर को देशभर में ऐतिहासिक प्रतिरोध और अवज्ञा आंदोलन करेंगी। उनका कहना है कि यह संघर्ष कोड्स की पूर्ण वापसी तक जारी रहेगा।
सरकार ने 21 नवंबर को चारों लेबर कोड्स को नोटिफाई कर दिया, जिसके बाद ये अब लागू हो चुके हैं। सरकार इसे मजदूर हितैषी बता रही है, जबकि मज़दूर संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर Newsclick ने CITU के राष्ट्रीय सचिव K N उमेश से बातचीत की।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लेबर कोड्स लागू कर मजदूरों के अधिकारों और सुरक्षा को कमजोर कर दिया है। इसे उन्होंने “genocidal attack” करार देते हुए कहा कि ट्रेड यूनियनें 26 नवंबर को देशभर में ऐतिहासिक प्रतिरोध और अवज्ञा आंदोलन करेंगी। उनका कहना है कि यह संघर्ष कोड्स की पूर्ण वापसी तक जारी रहेगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
