Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हाकैंडे हिचिलेमा ज़ाम्बिया में नए राष्ट्रपति चुने गए

बड़ी पूंजी और आईएमएफ़ को लुभाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले दोनों शीर्ष प्रतियोगियों के साथ, राष्ट्रपति पद के लिए 16उम्मीदवारों की दौड़ में पांचवां स्थान हासिल करने वाले नवगठित सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार ने नवउदारवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
हाकैंडे हिचिलेमा ज़ाम्बिया में नए राष्ट्रपति चुने गए

जाम्बिया के 156 निर्वाचन क्षेत्रों में से 155 में वोटों की गिनती पूरी होने के साथ चुनाव आयोग ने विपक्षी पार्टी यूनाइटेड पार्टी फॉर नेशनल डेवलपमेंट (यूएनडीपी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हाकैंडे हिचिलेमा को विजेता घोषित किया है।

इस शीर्ष पद के लिए पांच असफल दौड़ के बाद हिचिलेमा ने इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति एडगर लुंगु को हराते हुए 2,810,757 वोट हासिल की जिन्होंने इस चुनाव में 1,810,757 वोट हासिल किए। इसमें 70.95% मतदान हुए।

लुंगू जिनकी सरकार ने चुनाव से पहले सशस्त्र बलों को तैनात किया था और मतदान (12 अगस्त) के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया था उन्होंने इस चुनाव को "स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं" बताते हुए हार मानने से इनकार कर दिया।

यह आरोप कि सत्तारूढ़ पैट्रियटिक फ्रंट के पोलिंग एजेंटों पर हमला किया गया और यूपीएनडी के गढ़ वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर ड्यूटी का निर्वहन करने की अनुमति नहीं दी गई और लुंगु का कहना कि ये चुनाव "हिंसक था, पूरी कवायद को निरर्थक बना दिया"। ऐसे में इस बयान की आलोचना की गई है।

यूपीएनडी ने इस बयान की आलोचना "सिर्फ अपनी नौकरी पर टिके रहने के लिए पूरे चुनाव को खत्म करने" के प्रयास के रूप में की है। संवैधानिक अदालत के समक्ष इन परिणामों को चुनौती देने के लिए लुंगु के पास सात दिन का समय है, हालांकि पर्यवेक्षकों ने बताया है कि इस परिणाम को पलटने की संभावना कम है।

16 उम्मीदवार वाले राष्ट्रपति पद के इस दौड़ में 16,379 मतों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद अपनी पहली चुनावी लड़ाई में नवगठित सोशलिस्ट पार्टी का नेतृत्व करने वाले फ्रेड मेमेम्बे ने हार मान ली और हिचिलेमा को बधाई दी।

जब यह स्पष्ट हो गया था कि हिचेलेमा शानदार जीत की ओर बढ़ रहे हैं तो शनिवार 14 अगस्त को एक बयान में मेमेम्बे ने कहा, "हम हाकैंडे हिचिलेमा और यूपीएनडी को उनके उत्कृष्ट चुनावी प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं। उनकी दृढ़ता और लचीलापन सराहनीय है। वे लगभग 23 साल और सात चुनावों से इसमें हैं। जाम्बिया के लोगों ने कहा है। हम उनके बेहतर होने की कामना करते हैं।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest