सरकार और मीडिया संस्थान रिपोर्टिंग के दौरान संक्रमित पत्रकारों की मदद करें : पीसीआई

नयी दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने शुक्रवार को सरकार के साथ-साथ मीडिया संस्थानों का भी आह्वान किया कि वे उन पत्रकारों की मदद करें जो महामारी की रिपोर्टिंग करने के दौरान कोविड-19 का शिकार हो रहे हैं।
पीसीआई ने ऐसे पत्रकारों को चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी मदद का अपील की।
उसने ने एक बयान में बड़ी संख्या में पत्रकारों के संक्रमित होने पर गहरी चिंता जताई।
बयान में कहा गया कि भारतीय प्रेस परिषद ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की बात से दुखी है।
पीसीआई ने सरकार और अन्य सभी प्राधिकारियों से उन पत्रकारों की मदद करने की अपील की जो महामारी के दौरान निषिद्ध क्षेत्रों, हॉटस्पॉट और अन्य कोविड-19 प्रभावित इलाकों में रिपोर्टिंग करने के दौरान संक्रमित हुए हैं।
परिषद ने ऐसे पत्रकारों की मुश्किल को कम करने के लिए चिकित्सा एवं अन्य सहायता मुहैया कराने की अपील की है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।