पेरू के राष्ट्रपति पद चुनावों में दूसरे दौर के प्रारंभिक परिणाम में फुजीमोरी को कैस्टिलो पर मामूली बढ़त

6 जून को पेरू में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार अतिदक्षिणपंथी पॉपुलर फोर्स पार्टी के कीको फुजीमोरी वामपंथी फ्री पेरू पार्टी के पेड्रो कैस्टिलो से मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं। 80.701% मतों की गिनती के साथ फुजीमोरी को 51.523% मत मिले हैं जबकि कैस्टिलो को 48.477% मत मिले हैं।
नेशनल ऑफिस ऑफ इलेक्टोरल प्रोसेस (ओएनपीई) के अध्यक्ष पिएरो कॉर्वेटो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव परिणामों का पहला सेट पेश करते हुए कहा कि ये परिणाम शहरी मतदान केंद्रों से हैं और "ग्रामीण क्षेत्र और बाहर के वोटों की गिनती अभी बाकी है।”
इस बीच, इप्सोस पोलस्टर द्वारा क्विक काउंट ने फुजीमोरी और कैस्टिलो के बीच तकनीकी बराबरी को दिखाया है लेकिन कैस्टिलो को बढ़त है। क्विक काउंट के अनुसार कैस्टिलो को 50.2% वोट मिले, जबकि फुजीमोरी को 49.8% वोट मिले।
इप्सोस के पिछले सर्वेक्षण ने भविष्यवाणी की थी कि कैस्टिलो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जीत हासिल करेंगे, जबकि फुजीमोरी लीमा के महानगरीय क्षेत्र में बहुमत हासिल करेंगे जहां लगभग एक तिहाई आबादी रहती है।
25 मिलियन से अधिक पेरूवासी 2021-2026 की अवधि के लिए वोट देने और अपने अगले राष्ट्रपति और दो उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के पात्र थे। ओएनपीई के अनुसार लगभग 78% आबादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के नए प्रमुख और उपराष्ट्रपति जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।