भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के बैटरी बॉक्स में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन की एक बोगी के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बोगी में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरी बोगी में स्थानांतरित किया गया।
VIDEO | The fire that broke out in the battery box of Bhopal-Delhi Vande Bharat Express was doused by the officials earlier today. All passengers were reported safe in the incident.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/anPqTC0zGG— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2023
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भोपाल से रवाना हुई।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब यह कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन प्रबंधक ने सी-14 बोगी के बैटरी बॉक्स से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और ट्रेन को कुरवाई-कैथोरा स्टेशन पर रोक दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने कहा कि बैटरी बॉक्स बोगी के नीचे यात्रियों की सीटों से काफी दूरी पर होता है। बैटरी बॉक्स में आग लगते ही विद्युत सुरक्षा प्रणाली ने बैटरियों को उससे अलग कर दिया।
उन्होंने बताया कि बैटरियां हटा दी गईं और आग बुझा दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे हैं।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।