भाजपा सांसद का विवादित बयान : शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी घरों में घुसेंगे, बलात्कार और हत्या करेंगे

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुसेंगे और महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या करेंगे।
शाहीन बाग़ में क़रीब 45 दिनों से सीएए विरोधी प्रदर्शन के ख़िलाफ़ भाजपा के तीखे हमलों के बीच वर्मा का यह विवादास्पद बयान आया है। इससे पहले केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह ‘‘चुप रहने वाले बहुमत’’ को कुछ सौ लोगों द्वारा ‘‘दबाए जाने का’’ का मामला है।
वर्मा ने कहा है, ‘‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। अब लोगों को निर्णय करना है। कल को मोदीजी और अमित शाह जी बचाने नहीं आएंगे।’’
#WATCH: BJP MP Parvesh Verma says, "...Lakhs of people gather there (Shaheen Bagh). People of Delhi will have to think & take a decision. They'll enter your houses, rape your sisters&daughters, kill them. There's time today, Modi ji & Amit Shah won't come to save you tomorrow..." pic.twitter.com/1G801z5ZbM
— ANI (@ANI) January 28, 2020
वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को निर्णय करना है कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों में वे किसे वोट देना चाहते हैं।
इससे पहले बीते सोमवार को भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा था, "जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तब 11 फ़रवरी के बाद एक महीने में मेरी लोकसभा में जितनी मस्जिद सरकारी ज़मीन पर बनी हुई हैं, उनमें से एक मस्जिद नहीं छोड़ूंगा। सारी मस्जिद हटा दूंगा।"
BJP MP Parvesh Verma in Delhi yesterday: Jab Dilli mein meri sarkar ban gayi tab 11 Feb ke baad ek mahine mein, meri Lok Sabha mein jitni masjid sarkari zameen par bani hain unmein se ek masjid nahi chhorunga. Saari masjid hata dunga. pic.twitter.com/WWJE1udVOB
— ANI (@ANI) January 28, 2020
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की रैलियों के दौरान बीजेपी के मंत्रियों ने इस तरह की मुस्लिम-विरोधी बयानबाज़ी की है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर की एक रैली के दौरान कहा था कि लोग चुनाव में इतनी ज़ोर से भाजपा का बटन दबाएँ, जिसका करेंट शाहीन बाग़ को लगे।
Union Home Minister Amit Shah: Button (on EVM) dabao tab inte gusse ke saath dabana ki button yahan Babarpur mein dabbe, current Shaheen Bagh ke andar lage. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/QtD1Fmbc58
— ANI (@ANI) January 26, 2020
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।