Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीवर में उतरे सफाईकर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक ठेकेदार द्वारा सीवर में बिना सुरक्षा किट के सफाई कर्मी को उतार दिया गया, इसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
सीवर
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

नोएडा: थाना सूरजपुर क्षेत्र के बेगमपुर गांव के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक ठेकेदार द्वारा सीवर में बिना सुरक्षा किट के सफाई कर्मी को उतारने तथा जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी मौत होने के मामले में ठेकेदार सहित दो लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ठेकदार नीरज बृहस्पतिवार सुबह गांव बेगमपुर के पास सीवर के मेनहोल में काम करवा रहा था। आरोप है कि उसने बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मचारी कृष्ण कुमार को मेनहोल के अंदर उतार दिया, जिससे जहरीली गैस की चपेट में आने से कृष्ण बेहोश हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कृष्ण को बाहर निकाला और ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी को मेनहोल से निकालने के समय दमकल कर्मी सुमेर सिंह भी घायल हो गए। इस संबंध में सफाई कर्मी के भाई सुबे सिंह ने ठेकेदार नीरज और साइट प्रभारी जय प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest