मध्य प्रदेश में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर सौंसर कस्बे में सफाई के लिये कुएं में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
सौंसर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि सौंसर के वार्ड नंबर नौ में तीन मजदूर कुएं में सफाई करने उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीनों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शाकिर अहमद (25), शाहिद (35) और टिमर (40) के तौर पर हुई है।
उन्होंने कहा कि चार घंटे की मशक्कत के बाद राहत दल ने तीनों को बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मजदूरों की मौत का कारण कुएं से निकली जहरीली गैस है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में कुएं और सीवर की सफाई के लिए उतर रहे मजदूरों की जहरीली गैस के चपेट में आने से जान गंवानी पड़ रही है।
सीवर और पुराने कुओं की सफाई के लिए मजदूरों को बिना किसी उपकरण और मास्क के गंदी, जहरीली सीवर लाइनों में उतारा जा रहा है। इस कारण ऐसी दुर्घटनाएं ज्यादा घटित हो रही है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।