कोरोना अपडेट: विश्व भर में 96 हज़ार से अधिक नये मामले, 9,624 लोगों की मौत

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 21.53 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 1.44 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। 5.42 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है लेकिन अभी भी विश्व भर में 14.67 लाख सक्रिय मामले मौजूद हैं जो लगातार तेज़ी से बढ़ते चले जा रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में विश्व भर में 96,592 नये मामले आये और 9,624 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 31,451 नये मामले अमेरिका से ही सामने आये हैं और 4,591 लोगो की मौत हुई है।
कोरोना से ज़्यादा प्रभावित देशों में नये मामले
विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित के 96,592 मामले सामने आये हैं, जिनमें से अमेरिका से 31,451 नये मामले आये है, फ्रांस में 12,509 नये मामले, स्पेन में 7,304 नये मामले, टर्की में 4,801 नये मामले, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 4,662 नये मामले, इटली में 3,786 नये मामले, रूस में 3,448 नये मामले, जर्मनी में 2,945 नये मामले, कनाडा में 2,600 नये मामले, ब्राजील में 2,105 नये मामले, ईरान में 1,606 नये मामले, बेल्जियम से 1,236 नये मामले आये है बाकी 18,139 मामले अन्य सभी देशो से आये हैं।
कोरोना से मौत
बीते 24 घंटो में विश्व भर में 9,624 लोगों की मौत हुई है जिसकी 47 फीसदी यानी 4,591 लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है। फ्रांस में 753 लोगों की मौत, स्पेन में 607 लोगों की मौत, टर्की में 125 लोगों की मौत, यूनाइटेड किंगडम में 865 लोगों की मौत, इटली में 525 लोगों की मौत, रूस में 34 लोगों की मौत, जर्मनी में 248 लोगों की मौत, कनाडा में 251 लोगों की मौत, ब्राजील में 188 लोगों की मौत, ईरान में 92 लोगों की मौत और बेल्जियम से 417 लोगों की मौत हुई है। बाकी 928 मौतें अन्य सभी देशों में हुईं हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।