Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश के 24 घंटो में 6,650 नए मामले, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 350 के पार 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहे हैं। बढ़ते मामलो को देखकर कई राज्य सरकारों ने धीरे-धीरे पाबंदिया लगानी शुरू कर दी हैं।
omicron
Image courtesy : Hindustan Times

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 350 से ज्यादा लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 88 मामले महाराष्ट्र से सामने चुके हैं, वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है| साथ ही ओमिक्रॉन अब तक देश के 14 राज्यों में फ़ैल चुका है। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो को देखकर कई राज्य सरकारों ने धीरे-धीरे पाबंदिया लगानी शुरू कर दी हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने भी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों, दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किए जाने सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेन्ट्रेटर्स, वेंटिलेटर, आईसीयू/ऑक्सीजन बेड की स्थिति पर चर्चा की | साथ ही प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि नए वेरिएंट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और कोविड सुरक्षित व्यवहार के निरंतर पालन जरूरी है।

साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार, 24 दिसम्बर को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटो में कोरोना के 6,650 नए मामले दर्ज किये गए और 374 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी बीच देश भर में कोरोना से पीड़ित 7,051 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में 775 मामले कम हुए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 72 हज़ार 626 हो गयी है। जिनमें से अब तक 4 लाख 79 हज़ार 133 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से पीड़ित 98.40 फ़ीसदी यानी 3 करोड़ 42 लाख 15 हज़ार 977 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 0.22 फ़ीसदी यानी 77 हज़ार 516 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 40 करोड़ 31 लाख 63 हज़ार 63 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 57 लाख 44 हज़ार 652 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 66 करोड़ 98 लाख 9 हज़ार 816 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 11 लाख 65 हज़ार 887 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,650 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें केरल से 2,514 मामले, महाराष्ट्र से 1,179 मामले, तमिलनाडु से 607 मामले, पश्चिम बंगाल से 516 मामले, कर्नाटक से 299 मामले, तेलंगाना से 177 मामले, ओडिशा से 155 मामले, आंध्र प्रदेश से 135 मामले, जम्मू और कश्मीर से 132 मामले, दिल्ली से 118 मामले, असम से 113 मामले, गुजरात और मिज़ोरम से 111-111 मामले, गोवा से 54 मामले, हरियाणा से 46 मामले, झारखण्ड से 44 मामले, राजस्थान और उत्तराखंड से 39-39 मामले सामने आए हैं।

साथ ही, छत्तीसगढ़ से 38 मामले, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से 34-34 मामले, उत्तर प्रदेश से 32 मामले, मध्य प्रदेश से 30 मामले, लद्दाख से 24 मामले, मणिपुर से 16 मामले, चंडीगढ़ से 11 मामले, बिहार से 9 मामले, पुडुचेरी से 8 मामले, त्रिपुरा से 7 मामले, मेघालय से 5 मामले, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 4-4 मामले, नागालैंड से 3 मामले और एक-एक मामला सिक्किम और लक्षद्वीप से सामने आया है | बीते दिन दादरा नगर हवेली और दमन दीव से कोई मामला सामने नहीं आया है।

राज्यवार कोरोना से मौत

देश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटों में 374 मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से केरल में 323 मरीज़ों की मौत हुई, महाराष्ट्र में 17 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 8 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 6 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 3-3 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक और गुजरात में 2-2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, पंजाब, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest