कोरोना अपडेट: आज दिन भर में 404 नये मामले, 12 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में 404 नये मामले सामने आये हैं और 12 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के 71 मरीज़ों को भी ठीक किया जा चुका है और 321 सक्रिय मामले और जुड़ गये हैं।
अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो 1,324 मामले 18 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज शाम 5 बजे तक आये है, 31 लोगों की मौत हुई है और 287 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है।
भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16,116 पहुंच गयी है जिनमें से कुल 2,302 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है और मरने वाले लोगों की संख्या 519 हो गयी है और देश में सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 13,295 पहुंच गयी है।
आज की प्रेस वार्ता में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी, अभी तक कुल 3,86,791 सैंपल की जांच की जा चुकी है जिनमें 37,173 सैंपल की जांच बीते दिन में की गयी है |
राज्य वार कोरोना के नये मामले
आज दिन भर में 6 राज्यों से नये मामले सामने आये हैं जिनमें सबसे ज्यादा गुजरात और उत्तर प्रदेश से सामने आये हैं। गुजरात से 228 मामले, उत्तर प्रदेश से 115 मामले, तेलंगाना से 35 मामले, पंजाब से 17 मामले, हरियाणा से 8 मामले और एक मामला झारखंड से सामने आया है |
राज्य वार कोरोना से मौत
आज दिन भर में कोरोना से 12 लोगो की मौत हुई है जिनमें से 5 लोगों की मौत गुजरात में, 3-3 लोगो की उत्तर प्रदेश और पंजाब में और एक की मौत दिल्ली में हुई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।