कोरोना अपडेट: देश में दिन भर में 303 नये मामले और 16 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 303 नये मामले सामने आये और 16 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आज दिन भर में कोरोना से पीड़ित 55 मरीजों को ठीक किया जा चुका है।
अगर हम बीते 24 घंटे यानी 3 मई शाम 5 बजे से लेकर आज, 4 मई शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 2,573 मामले सामने आये हैं और 83 लोगों की मौत हुई है साथ ही कोरोना से पीड़ित 875 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 42,836 हो गयी है, जिसमें से 11,762 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,389 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 29,685 पहुंच गयी है।
राज्य वार कोरोना के नये मामले
आज दिन भर में 303 नये मामले सामने आये हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से उत्तर प्रदेश में 97 नये मामले आये और 2 लोगों की मौत हुई, मध्यप्रदेश में 96 मामले और 9 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 67 मामले और 3 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक से 28 मामले और एक की मौत हुई, बिहार से 14 मामले और एक नया मामला ओडिशा से सामने आये है। साथ ही उत्तराखंड से कोई नया मामला सामने तो नहीं आया है, लेकिन कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मौत हुई है।
अभी शाम करीब 6 बजे गृह मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने की सुविधा को अनुमति दी है। साथ ही बताया है कि यह प्रक्रिया 7 मई से चरण-बद्ध तरीके से प्रारम्भ की जाएगी।
भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को चरणबद्ध तरीके से वापस भारत लाने के लिए सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी है। यात्रा की व्यवस्था हवाई जहाज़ व नौ-सेना के जहाज़ों द्वारा की जाएगी। इस संबंध में मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) तैयार किया गया है।
विदेश मंत्रालय के दूतावास और उच्चायोग ऐसे व्यथित भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहे हैं। इस सुविधा के लिए यात्रियों को भुगतान देना होगा। हवाई यात्रा के लिए गैर-अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों का इंतज़ाम होगा। यह यात्राएँ 7 मई से चरण-बद्ध तरीके से प्रारम्भ होंगी।
उड़ान भरने से पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल एसिम्प्टोमैटिक यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रा के दौरान इन सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
गंतव्य पर पहुँच कर सभी को आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर करना होगा। सभी की मेडिकल जांच की जाएगी। जांच के पश्चात् संबंधित राज्य सरकार द्वारा उन्हें अस्पताल में या संस्थागत क्वारंटाइन में 14 दिन के लिए भुगतान के आधार पर रखा जाएगा। 14 दिन के बाद दोबारा COVID टेस्ट किया जाएगा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय शीघ्र ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट द्वारा साझा करेंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।