Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में दिनभर में 455 नये मामले और एक की मौत

आज, बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 539 नये मामले सामने आये हैं। देश में अब कोरोना संक्रमण के मरीज़ों की संख्या 31,787 हो गयी है जिनमें से 1,008 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 455 नये मामले सामने आये और एक की मौत हुई है। साथ ही 101 मरीज़ों को आज दिन भर में इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी किया जा चुका है। अगर हम बीते 24 घंटे यानी 28 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज, 29 अप्रैल शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1,813 मामले सामने आये हैं और 71 लोगों की मौत हुई है साथ ही 770 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 31,787 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 24 फ़ीसदी से अधिक यानी 7,797 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,008 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 22,982 पहुंच गयी है।

eveing.JPG

मौजूदा परिस्थिति देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में लगाए गए कर्फ़्यू को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी।

पंजाब में इससे पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसे अब बढ़ाने का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक लोग घर से बाहर आ सकते हैं, दुकानें खुली रहेंगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं लेकिन पूरी छूट का अभी टाइम नहीं है | कोरोना वायरस से बचने का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है। अब कोई भी पंजाब में आएगा तो उसकी स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है।

India Corona Status State Wise as on 29 April 5 PM (1).jpg

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest