Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में रिकॉर्ड 77 हज़ार से अधिक नए मामले, 1,057 मरीज़ों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 1,057 मरीज़ों की मौत हो गई है। देश भर में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 33 लाख 87 हज़ार 500 हो गयी है।
कोरोना अपडेट: देश में रिकॉर्ड 77 हज़ार से अधिक नए मामले, 1,057 मरीज़ों की मौत

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार, 28 अगस्त सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के फिर से रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश भर में कोरोना से 1,057 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 60,177 मरीज़ों को स्वस्थ किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 33 लाख 87 हज़ार 500 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा जानकारी के अनुसार देश में रिकवरी रेट 76.27 फीसदी हो गया है यानी कुल संक्रमित मरीज़ों में से 25 लाख 83 हज़ार 948 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका हैलेकिन संक्रमण के कारण अभी तक 61 हज़ार 529 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 7 लाख 42 हज़ार 23 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसारअब तक कुल 3 करोड़ 94 लाख 77 हज़ार 848 सैंपल की जांच की गयी हैजिनमें से 9 लाख 1 हज़ार 338 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

 

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते 24 घंटों में कोरोना के 77,266 नए मामले सामने आए हैंजिनमें- महाराष्ट्र से 14,857 मामलेआंध्र प्रदेश से 10,621 मामलेकर्नाटक,से 9,386 मामलेतमिलनाडु से 5,981 मामलेउत्तर प्रदेश से 5,391 मामलेओडिशा से 3,384 मामलेपश्चिम बंगाल से 2,997 मामलेतेलंगाना से 2,932 मामलेकेरल से 2,406 मामलेबिहार से 2,066 मामलेअसम से 2,036 मामलेदिल्ली से 1,840 मामलेपंजाब से 1,746 मामलेछत्तीसगढ़ से 1,438 मामलेझारखंड से 1,350 मामलेराजस्थान से 1,345 मामलेमध्य प्रदेश से 1,317 मामलेहरियाणा से 1,293 मामलेगुजरात से 1,185 मामलेउत्तराखंड से 728 मामलेजम्मू और कश्मीर से 655 मामलेत्रिपुरा से 506 मामलेपुडुचेरी से 504 मामलेगोवा से 456 मामलेचंडीगढ़ से 188 मामलेहिमाचल प्रदेश से 180 मामलेमणिपुर से 140 मामलेमेघालय से 79 मामलेअरुणाचल प्रदेश से 78 मामलेसिक्किम से 56 मामलेलद्दाख से 41 मामलेदादरा नगर हवेली और दमन दीव से 38 मामलेअंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 33 मामलेमिज़ोरम से 7 मामले और नागालैंड से 6 नए मामले सामने आए हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 1,057 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें से महाराष्ट्र में 355 मरीज़ों की मौत हुईकर्नाटक में 141 मरीज़ों की मौत हुईतमिलनाडु में 109 मरीज़ों की मौत हुईआंध्र प्रदेश में 92 मरीज़ों की मौत हुईउत्तर प्रदेश में 68 मरीज़ों की मौत हुईपश्चिम बंगाल में 53 मरीज़ों की मौत हुईपंजाब में 37 मरीज़ों की मौत हुईमध्य प्रदेश में 24 मरीज़ों की मौत हुईदिल्ली में 22 मरीज़ों की मौत हुईगुजरात में 17 मरीज़ों की मौत हुईछत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर में 14-14 मरीज़ों की मौत हुईराजस्थान में 13 मरीज़ों की मौत हुईहरियाणा में 12 मरीज़ों की मौत हुईतेलंगाना और झारखंड में 11-11 मरीज़ों की मौत हुईकेरल और पुडुचेरी में 10-10 मरीज़ों की मौत हुईउत्तराखंड में मरीज़ों की मौत हुईबिहार में मरीज़ों की मौत हुईओड़िशा में मरीज़ों की मौत हुईगोवा में मरीज़ों की मौत हुईअसम और त्रिपुरा में 4-4 मरीज़ों की मौत हुईचंडीगढ़ और लद्दाख में दो-दो मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत हिमाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हुई है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest