कोरोना अपडेट: देश में दिन भर में 322 नये मामले और 5 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 322 नये मामले सामने आये और 5 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आज दिन भर में कोरोना से पीड़ित 176 मरीजों को ठीक किया जा चुका है।
अगर हम बीते 24 घंटे यानी 30 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज, 1 मई शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1,755 मामले सामने आये हैं और 77 लोगों की मौत हुई है साथ ही कोरोना से पीड़ित 692 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 35,365 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 25.63 फ़ीसदी यानी 9,065 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,152 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 25,148 पहुंच गयी है।
आज की प्रेस वार्ता में गृह मंत्रालय की और से बताया गया है की गृह मंत्रालय ने रेल द्वारा भी उन लोगों की आवाजाही पर अनुमति दी है जो अलग-अलग स्थानों पर लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं जिनमें छात्र, मज़दूर, पर्यटक और तीर्थ यात्री आदि शामिल हैं। साथ ही कहा गया है कि संबंधित राज्य सरकारों को रेलवे के साथ कोर्डिनेट करके स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए यह कदम उठाये जाये।
इससे पहले तेलंगाना से झारखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इस ट्रेन में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया है। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया है कि 24 बोगियों वाली ये ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। उन्होंने बताया कि यह प्रवासियों के लिए अब तक चलने वाली पहली ट्रेन है।
साथ ही गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की स्थिति पर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। इस दौरान यह पाया गया कि अब तक लॉकडाउन के कारण स्थिति में अच्छे लाभ और सुधार हुआ है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि लॉकडाउन से जो लाभ मिले है उनको बचाया जा सके और 3 मई तक लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है। कोरोना से लड़ने के लिए नए दिशा निर्देश 4 मई से लागू होंगे। जिससे कई जिलों को काफी राहत मिलेगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।