कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में फिर रिकॉर्ड 11,458 नये मामले, 386 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 12 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 13 जून सुबह 8 बजे तक, फिर से रिकार्ड 11,458 नये मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से 386 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच राहत देने वाली बात यह सामने आ रही है, बीते दिन कोरोना से पीड़ित 7,135 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है।
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3,08,993 हो गयी है, जिसमें से 49.95 फीसदी यानी 1,54,330 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 8,884 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,45,779 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 55,07,182 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,43,737 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नये मामले सामने आये है, जिनमें - महाराष्ट्र से 3,493 मामले, दिल्ली से 2,137 मामले, तमिलनाडु से 1,982 मामले, उत्तर प्रदेश से 528 मामले, गुजरात से 495 मामले, पश्चिम बंगाल से 476 मामले, हरियाणा से 366 मामले, कर्नाटक से 271 मामले, आंध्र प्रदेश से 251 मामले, राजस्थान से 230 मामले, मध्य प्रदेश से 202 मामले, असम से 179 मामले, तेलंगाना से 164 मामले, जम्मू और कश्मीर से 156 मामले, बिहार से 120 मामले, ओडिशा से 112 मामले और लद्दाख से 104 नये मामले सामने आये हैं।
साथ ही पंजाब से 99 मामले, उत्तराखंड से 81 मामले, केरल से 78 मामले, सिक्किम से 49 मामले, त्रिपुरा से 48 मामले, गोवा से 46 मामले, छत्तीसगढ़ से 31 मामले, नागालैंड से 28 मामले, मणिपुर से 19 मामले, झारखंड से 18 मामले, हिमाचल प्रदेश से 16 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 6 मामले और दो-दो नये मामले चंडीगढ़ और मिज़ोरम से सामने आये है।
बीते दिन देश के 5 राज्यों व् केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- पुडुचेरी, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव शामिल हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 386 मरीज़ों की मौत हुई है, जिनमें- सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत दिल्ली और महाराष्ट्र में हुई है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 129 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और 127 मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
साथ ही गुजरात में 30 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 20 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 18 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 12 मरीज़ों की मौत हुई, 9-9 मरीज़ों की मौत पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हुई, 7-7 मरीज़ों की मौत कर्नाटक और राजस्थान में हुई, 6-6 मरीज़ों की मौत हरियाणा और उत्तराखंड में हुई, पंजाब में 4 मरीज़ों की मौत हुई, असम में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत जम्मू कश्मीर, ओडिशा और केरल में हुई है।
राज्यवार अन्य ख़बरें
पंजाब में कोविड के सामुदायिक प्रसार की आशंकाओं और राज्य में महामारी का चरम दो महीने दूर होने के अनुमानों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश पर लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया, जिसमें ई-पास धारकों के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में कोविड के मामलों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसे सख्त उपाय बेहद जरूरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सख्त उपायों से महामारी के उच्च स्तर को जहां तक संभव होगा, टालने में मदद मिल सकती है। उन्होंने वैक्सीन या किसी तरह के उपचार के सामने आने की संभावनाएं नहीं होने का उल्लेख करते हुए कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स ही इस महामारी से लड़ने का एक मात्र रास्ता है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोरोना के परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 5.69 लाख पात्र लोगों को तीन महीने की अवधि के लिए अग्रिम तौर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई गई है, जिससे समाज के वंचित तबके को कोरोना महामारी के दौर में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
तमिलनाडु के उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को ऑनलाइन या भौतिक (दुकानों से) माध्यम से शराब की बिक्री के लिए रणनीति तैयार करने की अनुमति दे दी है। मद्रास उच्च न्यायालय ने विदेश में फंसे तमिलों के मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है। चेन्नई-चेंगलपत्तू सीमा पर वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है, साथ ही वैध ई-पास को भी अनिवार्य कर दिया गया है। अफवाहों को खारिज करते हुए तमिलनाडु सरकार ने कहा कि चेन्नई में पूर्ण लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा।
कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ. सी. एन. अस्वत नारायण ने कहा कि अनलॉक को पूरी तरह लागू किए जाने के बाद ही स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि आईएलआई (इंफ्लुएंजा लाइक सिम्पटंस) मरीजों का अलग से परीक्षण किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करोड़ों रुपये के ईएसआईसी घोटाले में लिप्तता के आरोप में श्रीकाकुलम जिले में पूर्व मंत्री और टीडीपी नेता के. अत्चन नायडू को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की भर्ती का फैसला किया है। नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग के आधार पर 9,712 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
तेलंगाना गांधी अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने शुक्रवार को सशर्त अपनी हड़ताल को वापस ले लिया और तत्काल प्रभाव से अपने काम पर वापस लौट आए। अब तेलंगाना के सभी जिले कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं।
अरुणाचल प्रदेश में लॉकडाउन के उल्लंघन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,272 हो गई है। 624 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 891 वाहन जब्त किए गए हैं। जुर्माने के रूप में 27 लाख रुपये वसूल किए गए हैं।
मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कैमजोन्ग और नोनी जिलों को दो एम्बुलेंस सौंप दी हैं। कोविड-19 मरीजों और संदिग्धों के परिवहन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत इन एम्बुलेंस को खरीदा गया है।
नागालैंड के गुवाहाटी उच्च न्यायालय की कोहिमा बेंच ने पेट्रोलियम उत्पादों पर कोविड-19 सेस लगाए जाने के फैसले के खिलाफ दायर पीआईएल के जवाब में प्रतिक्रिया देने के लिए नागालैंड सरकार को 3 सप्ताह का समय दिया है। दीफूपार, नागालैंड की पारम्परिक झोपड़ियां राज्य में लौटने वाले लोथा समुदाय के लोगों का इंतजार कर रही हैं। पारम्परिक नागा शैली में निर्मित इन झोपड़ियों में लोथा समुदाय के लगभग 15 लोग रुकेंगे।
त्रिपुरा मुख्यमंत्री ने वर्तमान में जारी कोविड-19 महामारी के बारे में विचार-विमर्श के लिए राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक की।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।