कोरोना अपडेट: भारत में बीते 24 घंटे में 896 नये मामले और 37 मौतें

भारत में कोरोना के कारण अभी तक 206 लोगों की मृत्यु हो चुकी है | देश के समस्त राज्यों में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 6,761 पर पहुंचे गए जिनमें से 516 लोगों को ठीक कर लिया गया हैं तथा 6,039 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली में नये 229-229, तमिलनाडु में 96, राजस्थान में 80, पंजाब में 31 और उत्तर प्रदेश में 21 मामले सामने आए हैं। तेज़ी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में 1 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब में कोरोना के अब तक कुल 132 मामले सामने आए हैं जिनमे से 11 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
ओडिशा में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है। वहीं प्रदेश के 40 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना वायरस और उससे उपजी बीमारी COVID-19 के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन मंगलवार (14 अप्रैल) को खत्म होगा या नहीं, इस बारे में अपने फैसले का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। इस फैसले से पहले वह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता |
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।