कोरोना अपडेट: देश में दिन भर में 278 नये मामले और 15 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 278 नये मामले सामने आये और 15 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आज दिन भर में कोरोना से पीड़ित 434 मरीजों को ठीक किया जा चुका है।
अगर हम बीते 24 घंटे यानी 4 मई शाम 5 बजे से लेकर आज, 5 मई शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 3,875 मामले सामने आये हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। राहत ही बात यह सामने आ रही कि बीते 24 घंटो में कोरोना से पीड़ित 1,399 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
कुल मिलाकर देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 46,711 हो गयी है, जिसमें से 13,161 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1583 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 31,967 पहुंच गयी है।
राज्य वार कोरोना के नये मामले
आज दिन भर में 278 नये मामले सामने आये हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। जिनमें मध्य प्रदेश से 107 नये मामले आये और 11 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश से 93 मामले और 3 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 67 मामले आये, कर्नाटक से 8 मामले आये और एक की मौत हुई और एक-एक नया मामला बिहार, ओडिशा और पुडुचेरी से सामने आया है।
आज शाम करीब पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया की आज 5 मई तक स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की जानकारी दिन में दो बार अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया करता था, लेकिन कल 6 मई से यह जानकारी दिन में सुबह के समय एक बार ही अपडेट की जाएगी।
साथ ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत अब तक कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को रोकने में कामयाब रहा है। साथ ही हर्षवर्धन ने उम्मीद जतायी कि कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों की 'आदत में जो बदलाव आया है, वह इस महामारी की रोकथाम के बाद एक स्वस्थ समाज के लिए नया सामान्य आचरण होगा।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अगर भारतीय अपनी दिनचर्या में हाथ धोने, सांस संबंधी और पर्यावरण स्वच्छता की आदत को बरकरार रखते हैं, तो कोरोना वायरस संकट के समाप्त होने के बाद, भविष्य में जब देश महामारी के इस काल को देखेगा तो इन आदतों को वह बुरे वक्त में मिला वरदान मान सकता है। लॉकडाउन के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की तरह ही स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देने की ज़रूरत है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।