सावधान: कोरोना के कुल मामलों में भारत ब्राज़ील को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचा
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 7 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 2,30,699 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 4,032 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,19,666 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में अब COVID-19 के मामलों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 3 हज़ार 845 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 8 लाख 83 हज़ार 339 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित 1 करोड़ 81 लाख 37 हज़ार 310 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 80 लाख 83 हज़ार 196 हो गयी है।
देश वार कोरोना के नए मामले
दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,30,699 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें भारत से 90,802 मामले, अमेरिका से 31,395 मामले, कोलम्बिया से 16,466 मामले, ब्राजील से 14,521 मामले, अर्जेंटीना से 6,986 मामले, पेरू से 6,854 मामले, रूस से 5,097 मामले, मैक्सिको से 4,614 मामले, इराक से 3,651 मामले, इंडोनेशिया से 3,444 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 2,987 मामले, फिलीपींस से 2,795 मामले, मोरक्को से 2,234मामले, यूक्रेन से 2,205 मामले, चिली से 2,076 मामले, ईरान से 1,992 मामले, इजराइल से 1,708 मामले, साउथ अफ्रीका से 1,633 मामले, बांग्लादेश से 1,592 मामले, तुर्की से 1,578 मामले, इटली से 1,296 मामले, इथिओपिया से 1,206 मामले, रोमानिया से 1,150 मामले, वेनेजुला से 1,124 मामले, नेपाल से 980 मामले, निथरलैंड से 950 मामले, पाकिस्तान से 878 मामले, सऊदी अरब से 756 मामले, पनामा से 738 मामले, ओमान से 692 मामले, जर्मनी से 670 मामले, लीबिया से 655 मामले, बहरीन से 644 मामले, कुवैत से 619 मामले, पैराग्वे से 615 मामले, डोमिनिकन गणराज्य से 557 मामले, वेस्ट बैंक और ग़ाज़ा से 552 मामले, बेल्जियम से 542 मामले, बोलीविया से 528 मामले, संयुक्त अरब अमीरात से 513 मामले और हंगरी से 495 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 9,909 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देश वार कोरोना से मौत
CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 4,032 मरीज़ों की मौत हुई है जिसमें से भारत में 1,016 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 526 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 447 मरीज़ों की मौत हुई, अमेरिका में 403 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 232 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 139 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 133 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 120 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 110 मरीज़ों की मौत हुई, इराक में 90 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 85 मरीज़ों की मौत हुई, फिलीपींस में भी 85 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 61 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 53 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 43 मरीज़ों की मौत हुई, चिली में 41 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 35 मरीज़ों की मौत हुई, बांग्लादेश में 32 मरीज़ों की मौत हुई, मोरक्को में 32 मरीज़ों की मौत हुई, सऊदी अरब में भी 32 मरीज़ों की मौत हुई, ओमान में 23 मरीज़ों की मौत हुई, पैराग्वे में भी 23 मरीज़ों की मौत हुई, इथियोपिया में 21 मरीज़ों की मौत हुई, मिस्र में 19 मरीज़ों की मौत हुई, लीबिया में 13 मरीज़ों की मौत हुई, इस्राल में 12 मरीज़ों की मौत हुई, पनामा में 11 मरीज़ों की मौत हुई और ऑस्ट्रेलिया में 9 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा बाक़ी 186 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।