Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: विश्व भर में 87 हज़ार के करीब नये मामले, 5,270 लोगों की मौत

विश्व भर में बीते 24 घंटो में 86,823 कोरोना से संक्रमित नये मामले सामने आये हैं। जिसमें अकेले अमेरिका में 34,037 नये मामले आये और 1,947 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 86,823 नये मामले आये हैं और 5,270 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही बीते दिन में कोरोना से पीड़ित 38,675 लोगों को ठीक किया जा चुका है।

विश्व भर में अब तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 33.44 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 2.39 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक कोरोना से पीड़ित कुल 10.53 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है। विश्व भर में सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 20.52 लाख पहुंच गयी है।

corona world.JPG

देश वार कोरोना के नये मामले

विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 86,823 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें अमेरिका से 34,037 मामले, रूस से 7,933 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 6,204 मामले, ब्राजील से 5,015 मामले, पेरू से 3,483 मामले,  भारत से 2,293 मामले, टर्की से 2,188 मामले, इटली से 1,965 मामले, कनाडा से 1,886 मामले, मैक्सिको से 1,515 मामले, इक्वेडोर से 1,402 मामले, सऊदी अरब से 1,344 मामले, पाकिस्तान से 1,297 मामले, जर्मनी से 1,068 मामले और ईरान से 1,006 नये मामले सामने आये है बाकी 14,187 मामले अन्य सभी देशों से आये हैं।

COVID-19 NEw Cases 02.05.2020.png

COVID-19 New Death Cases 02.05.2020.png

देश वार कोरोना से मौत

बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,270 लोगों की मौत हुई है जिसमें से अमेरिका में 1,947 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 741 लोगों की मौत हुई, ब्राजील में 406 लोगों की मौत हुई, इटली में 269 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 227 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 218 लोगों की मौत हुई, इक्वेडोर में 163 लोगों की मौत हुई, जर्मनी और मैक्सिको में 113-113 लोगों की मौत हुई, और बेल्जियम में 109 लोगों की मौत हुई है  बाक़ी 958 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

COVID-19 Total Confirmed Cases 02.05.2020.png

COVID - 19 Total Confirmed Death 02.05.2020 (1).png

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest