कार्टून क्लिक: “काश! हमारे यहां भी हिंदू-मुस्लिम कार्ड चल जाता”

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट जारी है। अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो समेत पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया। साथ ही कहा कि पुरानी सरकारों के करतूतों की किस्ते वह चुका रहे हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सहयोगी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किसी भी निर्णय पर आने से पहले सलाह के लिए और समय मांगा है।
8 मार्च के बाद से पाकिस्तानी पीएम पर संकट के बादल घिरे हुए हैं। तब विपक्षी दलों के नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस नोटिस के बाद से ही पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।