Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: ये पब्लिक है, सब जानती है!

मोदी-योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस श्रेय लेना चाहते हैं तो अखिलेश उन्हें घेर रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा दूसरों के काम का श्रेय ले रही है। इसपर मोदी जी वार कर रहेें हैं। कह रहे हैं कि "वो योगी जी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। ’’ हालांकि मोदी जी कुछ भी कहें लेकिन प्रदेश की जनता सब हक़ीक़त जानती है। यह भी जानती है कि अब चुनाव आ गए हैं। 
cartoon

सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद एक रैली की, जिसमें काफी समय पहले की सरकारों पर निशाना साधने में बिताया। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्र को माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था। मुझे खुशी है कि आज यही क्षेत्र विकास का एक नया अध्याय लिख रहा है।’’ मोदी ने राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को ऊर्जावान और कर्मयोगी मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें और उनकी टीम और उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में पिछले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में विकास उन जगहों तक सीमित था जहां उनके घर, परिवार थे लेकिन वर्तमान सरकार पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी विकास का काम कर रही है।’’

मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य के विकास का एक्सप्रेस-वे है, यह एक्सप्रेस-वे राज्य की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, यह एक्सप्रेस-वे राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो तो वह यहां सुल्तानपुर में आकर राज्य का सामर्थ्य देख सकता है। जहां चार साल पहले सिर्फ जमीन थी, वहां पर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। जब तीन साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तो यह नहीं सोचा था कि उसी एक्‍सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरुंगा।’’
   
प्रधानमंत्री ने यहां राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। रैली को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों का ‘एयर शो’ देखेंगे।   

उधर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी भाजपा पर तीखा निशाना साधा। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को फि‍िर दावा किया कि सपा के काम का श्रेय लेने के लिए ‘खिचम-खिंचाई’ मची है जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए पलटवार किया कि अखिलेश प्रदेश के विकास से ख़ुश होने की जगह दुखी हो गये हैं। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश यादव के श्रेय लेने के बयान पर मोदी जी भी बोले। उन्होंने कहा कि ‘‘डबल इंजन सरकार से लोगों को लाभ मिलता है तो कुछ आपा खोते जा रहे हैं, उनका विचलित होना स्वाभाविक है। जो अपने समय में असफल रहें वो योगी जी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। जो सफलता देख नहीं पा रहे वो सफलता कैसे पचा पाएंगे।’’

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी कहें प्रदेश की जनता सब हकीकत जानती है। कहते भी हैं कि ये पब्लिक है सब जानती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest