कार्टून क्लिक : …इसे कहते हैं विकास, यही तो है ‘आपदा में अवसर’

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बनाने का ठेका मिला है। ख़बरों के मुताबिक गौतम अडानी की कंपनी 8,000 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट तैयार करेगी और 2,000 मेगावाट की एक घरेलू सौर पैनल विनिर्माण क्षमता स्थापित करेगी। कंपनी इसमें लगभग 6 अरब डॉलर के कुल निवेश करेगी। जहां दुनियाभर की कंपनियां कोरोना की मार से बेहाल हैं, वहीं अडानी ग्रीन ने कहा है कि उसके बिजनेस पर इसका असर नहीं पड़ा है। अडानी ग्रीन के शेयर इस साल 88 फीसद तक चढ़ चुके हैं।
कंपनी के बयान के अनुसार, ''अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईेएल) ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसीसीआई) से अपनी तरह की पहली विनिर्माण सहित सौर परियोजना हासिल की है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।