मोदी जी और सोशल मीडिया : अभी न जाओ छोड़कर…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी से ट्वीट किया, ‘‘ इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा।’’
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
आज सुबह समाचार लिखे जाने तक इस ट्वीट को 48K यानी 48 हज़ार लोगों ने रि-ट्वीट किया है, जबकि 167.3K यानी 1 लाख 67 हज़ार 300 लोगों ने लाइक किया है।
मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर’ हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए।
कुछ लोगों ने तो बाकायदा यह जानना चाहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ने का मन क्यों बना रहे हैं।
एक ने ट्वीट किया,‘‘ नो सर.... हम जानते हैं कि आप सोशल मीडिया के दुरुपयोग से निराश हैं लेकिन हमें आपकी जरूरत है।’’
ट्विटर पर इस संबंध में न सिर्फ संदेशों की बाढ़ आ गई बल्कि इस पर मीम्स भी आने लगे।
एक मीम में,‘‘सोशल मीडिया के सभी मंचों पर लोग मोदी से कह रहे हैं: जाने नहीं देंगे तुझे..साथ में थ्री इडियट्स के इस मशहूर गाने का स्नैपशॉट भी लगाया गया है।
नफ़रत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं : राहुल
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने पर कटाक्ष किया और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘‘नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।’’
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं।
मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं।
प्रधानमंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं! आभार ,भारत का नागरिक।''
मोदी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा: एनसीपी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कहा कि अगर मोदी ''भक्त'' सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश ‘‘शांत’’ हो जाएगा।
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा।
मलिक ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ''कल मोदीजी ने संकेत दिया कि वह रविवार से सोशल मीडिया छोड़ना चाहते हैं। कुछ नेता भी (सोशल मीडिया) छोड़ने की बात कह रहे हैं। अगर सभी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा।''
उन्होंने ट्वीट किया, ''मोदी जी का फैसला देशहित में होगा। हम इसका स्वागत करेंगे। मोदी जी फैसला लीजिए।''
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।