लक्ष्मी नोट: सिर्फ़ गुजरात चुनाव तक वैध

जिस समय भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहा है, उस समय उसे उठाने यानी भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के उपाय पर बात या मांग करने बजाय रुपये पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की वकालत की जा रही है। एक धर्मनिरपेक्ष देश की मुद्रा को किस तरह एक धर्म विशेष के रंग में रंगने की कोशिश की जा रही है, उसकी यह महज़ बानगी है। और इसके चैंपियन हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। उनकी हरदम कोशिश है कि वे मोदी और भाजपा से बड़ा हिंदू बनकर दिखाएं। और यह सारी कवायद भी फ़िलहाल गुजरात चुनाव को लेकर है। इस संबंध में उन्होेंने प्रधानमंत्री मोदी को बाकायदा पत्र भी लिख दिया है।
यह कार्टून इसी तरफ़ इशारा करता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।