भारत सरकार ने ट्विटर को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

मौजूदा सरकार हर रोज कुछ न कुछ ऐसे कदम उठा रही है जिससे लगता है कि सरकार अब सरकार नहीं रह गई है। जिल्ल-ए-इलाही हो गई है। जो हुक्म देकर सबको अपने कैद में रखना चाहती है। जो कैद में रहने के लिए तैयार नहीं है, उन्हें बेदखल कर करने का फरमान जारी कर देती है। ट्विटर का कहना है कि वह बोलने की आजादी के खिलाफ नहीं जा सकता है। सरकार का कहना है कि वह तय करेगी कि किसे बोलने की आजादी मिलेगी और किसे नहीं। सरकार तय करेगी कि संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की व्याख्या क्या है और क्या नहीं है। कौन इसका पालन कर रहा है और कौन नहीं। अगर टि्वटर हमारे हुक्म की नाफरमानी करेगा तो सरकार यानी जिल्ल-ए-इलाही टि्वटर को हमेशा-हमेशा के लिए बेदखल कर देगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।