अब घर-घर दो सिलेंडर, गैस एक में भी नहीं!

मौजूदा सरकार की सारी राजनीति केवल वोट बैंक की राजनीति है। जिसमें उसके दो सबसे खास हथियार हैं। पहला धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण कर लोगों को अपने पक्ष में मोड़ना और दूसरा सबसे गरीब आबादी तक प्रत्यक्ष सुविधाएं पहुंचना ताकि गरीब आबादी को लगे कि उसके जीवन में भी सरकार है। लेकिन यह महज भ्रम है।
भ्रम यह कि केवल गैस का सिलेंडर मिलने से लोग अपने हक भूल जाएंगे। भ्रम यह कि केवल वोट बैंक की राजनीति कर देने भर से भारतीय समाज की व्यवस्थागत खामियां दूर हो जाएंगी और जब जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी तो यही सरकार उन्हें ऑक्सीजन भी मुहैया करवा देगी।
इसलिए कोरोना की इस लड़ाई में हालत यह हो गई है कि सरकार का कोई नुमाइंदा अगर ऑक्सीजन से परेशान किसी परिवार के पास चला जाए तो वह परिवार सरकार का गैस सिलेंडर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस्तेमाल करने लगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।