कार्टून क्लिक: प्रवासी मजदूरों को मिलने वाले मुफ्त राशन की हकीकत!
केंद्र सरकार की ओर से चल रही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गांवों को लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन की मदद दी जा रही है लेकिन इस योजना की जमीनी हकीकत घोषणाओं से परे है।

केंद्र सरकार की ओर से चल रही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गांवों को लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन की मदद दी जा रही है लेकिन इस योजना की जमीनी हकीकत घोषणाओं से परे है। मई और जून महीने में पूरे देश में महज 13 फीसदी प्रवासी मजदूरों को राशन मिल पाया है तो वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार ने कुल आवंटित राशन का महज दो फीसदी ही बांटा है। इस मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।