कार्टून क्लिक : लोग सड़कों पर, कोरोना घर में !

हम में से बहुत लोगों ने वही ग़लती की जिसका डर था। रविवार को शाम 5 बजते ही लोग समूह में घरों से बाहर पार्कों में, सड़कों पर निकल आए और ताली, थाली बजाने लगे। खुशी ऐसी की जैसे कोरोना से जंग जीत गए हों। भैया, जंग तो अभी शुरू हुई है। मोदी जी के इस आह्वान में गड़बड़ ये हो गई कि कर्फ़्यू यानी आइसोलेशन पर फोकस की बात पीछे रह गई और लोग उत्साह में आकर जश्न की मुद्रा में अपनी बाइक और गाड़ियां लेकर सड़कों पर निकल गए। कई जगह लोग बाकायदा जुलूस निकालते दिखाई दिए। पटाखे भी छोड़े गए। कुछेक जगह तो इन जुलूसों का नेतृत्व डीएम-एसपी भी करते हुए दिखाए दिए। अब देखिए जब प्रशासनिक अधिकारियों की समझ इतनी है तो फिर आम लोगों को कौन समझाएगा।
जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य यह था कि नए मरीज़ न आएं। अस्पतालों पर दबाव न बढ़ें। लेकिन इस थैंक्यू ने तो सॉरी की स्थिति बना दी। अब तो यही कहना पड़ेगा, “सॉरी डॉक्टर, हमने आपके मरीज़ घटाने की बजाय बढ़ा दिए!”
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।