कार्टून क्लिक: कश्मीर के लिए 'ऑपरेशन लोटस’!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। पहले से ही संकट में घिरी कांग्रेस को आज़ाद के इस्तीफे से एक और झटका लगा है। इससे पहले भी कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
आज़ाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में कहा कि वह ‘‘भारी मन’’ से यह कदम उठा रहे हैं। हालांकि राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि वो कौन से मन से यह कदम उठा रहे हैं। इस मन और कदम की बात काफी पहले ही तय हो चुकी थी। जब राज्यसभा से विदाई के समय प्रधानमंत्री मोदी भी भावुक हो गए थे। और गुलाम साहब भी मोदी जी को लेकर कई बार भावुक हो चुके हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।