हाथरस कांड: मीडिया रिपोर्टिंग और योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती से सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में योगी सरकार लगातार नाकाम होते दिख रही है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सरकार पहले तो मीडिया कर्मियों को गांव में कवरेज करने से जाने से रोकती रही तो बाद में कई तरह के नैरेटिव फैलाकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। गौरतलब है कि हाथरस जिले के एक गांव में गत 14 सितंबर को 19 वर्षीय एक दलित युवती से सामूहिक बलात्कार किया गया था। चोटों के चलते पिछले हफ्ते मंगलवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई। इसके बाद रातोंरात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उनकी सहमति के बगैर देर रात पीड़िता के शव का जबरन दाह-संस्कार कर दिया। बाद में जब सरकार इस मसले को लेकर बुरी तरह घिर गई तो विरोध की आड़ में दंगों की साजिश रचने की थ्योरी सामने लेकर आई। इस पूरे मसले पर वरिष्ठ कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।