सीबीआई दल पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंचा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू कश्मीर में कथित बीमा ‘‘घोटाले’’ में अपनी जांच के संबंध केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से शुक्रवार को पूछताछ करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गयी थी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का एक दल मलिक के दावों पर उनसे सवाल-जवाब करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के आरके पुरम इलाके में उनके सोम विहार आवास पर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा।
#CBI team reached the residence of #SatyaPalMalik, the former Governor of erstwhile Jammu and Kashmir state, to gather more information in an alleged corruption case of Rs 60 crore. https://t.co/zMNEQIiXgW
— IANS (@ians_india) April 28, 2023
उन्होंने बताया कि मलिक इस मामले में अभी तक आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं। सात महीने में यह दूसरी बार है कि विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल संबंधी जिम्मेदारियां निभाने के बाद पिछले साल अक्टूबर में उनका बयान दर्ज किया गया था।
सीबीआई के पूछताछ के ताजा नोटिस के बाद मलिक ने ‘हैशटैग सीबीआई’ के साथ ट्वीट किया था, ‘‘मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं। हो सकता है, इसलिए मुझे बुलाया गया हो। मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं। मैं सच के साथ खड़ा हूं।’’
सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू-कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।
मलिक ने दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।