Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

COVID-19 मरीजों वाली ब्रिटिश क्रूज शिप को क्यूबा की बंदरगाह पर खड़ी करने की अनुमति मिली

क्यूबा की बंदरगाह के अधिकारी ब्रिटिश क्रूज शिप में कोरोनावायरस से प्रभावित मरीजों की इलाज और उनकी देखरेख के लिए आवश्यक सैनिटरी वस्तुओं के साथ तैयार हैं।
cuba

ऐसे समय में जब दुनिया भर के देश COVID-19 के प्रसार को कम करने के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं वहीं समाजवादी देश क्यूबा ने मानवता के साथ एकजुटता का अपना विश्वास दिखाते हुए कोरोनोवायरस बीमारी से संक्रमित यात्रियों वाले एक ब्रिटिश क्रूज शिप को अपने बंदरगाह पर खड़ा करने की अनुमति दी।

फरवरी के अंतिम सप्ताह में COVID-19 का पहला मामला सामने आने के बाद 1000 से अधिक विदेशी लोगों वाला ये ब्रिटिश क्रूज शिप एमएस ब्रेमर कैरिबियन में फंसा हुआ था। हाल के हफ्तों में कई कैरिबियाई बंदरगाहों द्वारा इसे खड़ा करने के लिए मना कर दिया गया था। कल 16 मार्च को क्यूबा की सरकार यूनाइटेड किंगडम के लिए विमानों के माध्यम से उन लोगों को भेजने में मदद करने के लिए सहमति व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में क्यूबा सरकार ने कहा कि उसने एमएस ब्रेएमर को "आपात स्थिति और बीमार लोगों के ज़िंदगी के लिए जोखिम के कारण" मारियल के बंदरगाह में खड़ी करने की अनुमति देने का फैसला किया था। बयान में कहा गया, "ये एकजुटता के समय हैं, मानव अधिकार के रूप में स्वास्थ्य को समझने का समय है, हमारी आम चुनौतियों, मूल्यों का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का समय है जो क्यूबा की क्रांति और हमारे लोगों के मानवतावादी व्यवहार में निहित है।"

इस जहाज में कोरोनोवायरस की पुष्टि वाले मामलों के पांच लोग हैं। इसमें 22 यात्री और 21 चालक दल के सदस्य हैं जो फ्लू जैसे लक्षणों के सामने आने के बाद अलग-थलग रखे गए हैं।

एमएस ब्रेमर के यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्यूबा सरकार को ब्रिटेन में प्रत्यावर्तन के लिए उसका निर्णय प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एमएस ब्रेमर पर सवार एक ब्रिटिश महिला एंथिया गुथरी ने कहा, “कप्तान ने बताया कि हमलोग क्यूबा से घर के लिए फ्लाइट से रवाना हो जाएंगे। हम आपके देश के लिए बहुत आभारी हैं और इसे हासिल करने के लिए उसने हमारी सरकार से कितनी मेहनत की होगी, यह हम कभी नहीं भूलेंगे। बहुत बहुत धन्यवाद।”

यह जहाज 17 मार्च को क्यूबा के बंदरगाह पर खड़ी होगी। क्यूबा की बंदरगाह के अधिकारियों ने COVID-19 से बीमार लोगों के लिए आवश्यक सैनिटरी वस्तुओं और समुचित व्यवस्था के साथ खुद की तैयारी कर ली है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest