इतिहास-भूगोल से 'खेलती' भाजपा और सेल्फ़-गोल एक्सपर्ट कांग्रेस
केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार और संघ-शिक्षित दर्जनों संगठनों की देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से चिढ़ और नफ़रत किसी से छुपी नहीं है. पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद जैसे शिक्षा मंत्रालय के मातहत चलने वाले स्वायत्त संगठन भी अब निहित स्वार्थ और संकीर्ण आधारों पर इतिहास की इबारत लिखने में शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं. दूसरी तरफ,चुनाव से ऐन पहले यूपी में कई जिलों और शहरों-गावों के नाम बदलने की कोशिश हो रही है. इसके पीछे भी ध्रुवीकरण की सांप्रदायिक राजनीति है. उधर, विपक्ष की सबसे बडी पार्टी-कांग्रेस 'सेल्फ़ गोल' में उस्ताद बनती दिख रही है. पंजाब के एक विवादा फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही करती दिख रही थी. पर छत्तीसगढ़ फिलहाल 'सेल्फ़ गोल' से बच गया. लेकिप पंजाब में कैप्टन-सिद्धू टकराव चरम पर है. पक्ष और विपक्ष की राजनीति के कुछ खास पहलुओं पर #HafteKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।